Sunday 29 June 2014

Two Haryana doctors arrested for sex detection tests IANS Chandigarh, June 28, 2014

Conducting sex determination tests on pregnant women has landed two doctors in Haryana behind bars following raids on their clinics, a health department spokesman said Saturday.
Advertisement
"Two doctors were arrested by the police after they were found conducting sex determination tests at Kanina in Mahendargarh district and at Charkhi Dadri in Bhiwani district, during raids conducted by the health department and food and drug administration officials," the spokesman said.
He said an ultrasound machine had been sealed and cases were registered against the doctors for violating the PC and PNDT (Pre-Conception & Pre-Natal Diagnostic Techniques) Act and the Medical Termination of Pregnancy (MTP) Act.
Officials of both departments jointly raided the Sanjivini Hospital, located at Ambedkar Chowk in Kanina. "Doctors in the hospital were caught red-handed while doing a case of sex determination," the spokesman said.
"The department put up a decoy customer who went along with a decoy patient. A sex determination test was settled for Rs.7,000 to ascertain the sex of the unborn child.
"The doctor said the lady carried a girl child. The team immediately nabbed the doctor while accepting the money," he said.

In the second raid at Guddi Clinic and Dhankhad Health Care at Charkhi Dadri, the officials found medicines, MTP instruments and records. Following this, a case under the MTP Act was registered and the accused doctor arrested.http://www.hindustantimes.com/punjab/chandigarh/two-haryana-doctors-arrested-for-sex-detection-tests/article1-1234671.aspx

Karnataka HC slaps Rs. 3 lakh fine on two acid attackers

Prime accused in the attack on couple let off

The Karnataka High Court on Friday imposed Rs. 3 lakh fine on two persons while upholding their conviction in a case of acid attack on a lawyer-couple in Sullia in Dakshina Kannada district.
Confirming the 10-year rigorous imprisonment imposed by the Puttur Fast Track Court (FTC) on Santosh M.B. and K.S. Narayana in 2010, the High Court directed them to pay a fine of Rs. 1.5 lakh each. Failure to pay the fine would attract additional three years’ imprisonment.
The High Court, however, acquitted the prime accused, D.K. Usman, at whose behest the two convicts carried out the attack, giving him benefit of doubt due to “shaky evidence against him.”
The FTC had convicted Usman and sentenced him to 10 years’ rigorous imprisonment.
A Division Bench comprising Justice Mohan M. Shantanagoudar and Justice C.R. Kumaraswamy passed the order on the appeals filed against the 2010 order of the FTC.
The Bench directed the penalty amount to be paid to Venkappa Gowda, an advocate who sustained grievous injuries in the attack that took place on February 27, 2007 at his house. His wife, Champa V. Gowda, had sustained minor injuries.
According to the prosecution, Mr. Gowda, who was handling civil cases of Usman, had later started appearing for one Khalid, who is said to be Usman’s opponent in civil cases. Besides, Mr. Gowda had reportedly taken Rs. 6 lakh from Usman and allegedly failed to return it. Usman, who was upset with Mr. Gowda, allegedly hatched a plan for the acid attack.
But the High Court said that materials, including motive for the crime, could not be established against Usman by the prosecution.


The court, however, found enough evidence against the convicts as one of them was identified by the victims in the identification parade. The fourth accused in the case, the person who threw acid, is still absconding. The trio had gone to Mr. Gowda’s house on the pretext of discussing a case and splashed acid on the couple.http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/karnataka-hc-slaps-rs-3-lakh-fine-on-two-acid-attackers/article6156040.ece

India's long, dark and dangerous walk to the toilet


Women going to the fields in Kurmaali
The danger faced by women going to the toilet outdoors in rural India was made clear last month when two girls were ambushed, gang-raped and hanged from a tree. But defecation outside is normal for most Indian villagers - so how do they manage?
Less than 50 miles from India's capital Delhi, in a village called Kurmaali the women walk out to the fields twice a day - at the crack of dawn and the onset of dusk.
The fields are the only toilet most of them have ever known. Only 30 of the 300 homes in the village have their own private facilities, and none have drainage.
They walk out together, in groups, for safety. It takes about 15 minutes. Then they separate and space out for a little privacy.
Kailash, aged 38, wakes her three daughters up at 04:00 every morning. Each takes a bottle of water, and they set off.
"We always go in groups. I would never let my girls go on their own," Kailash says.
Her youngest daughter, 18-year-old Sonu, adds: "We go straight to the toilet and back. Never deviate. Never go alone. And if we see a boy, we shout at him."
Women at night in the fields
It is important to tread carefully. Once the crops are cut and the fields are bare the whole ground space is open for anyone to use. It's literally like an open toilet.
During sowing and harvesting, the fields are out of bounds. Then one has to walk for another 15 minutes, to an uncultivated area. The exercise that normally takes 45 minutes to an hour stretches to an hour and 15 minutes, or more.
Darkness gives the women cover, and a degree of privacy, which is very important to them, but it in some ways it makes them more vulnerable. They are keen to get the process over as quickly as possible.
The unspoken rule is that the men go to the toilet only at dawn, but boys sometimes break this rule, in order to harass or molest members of the opposite sex. The women tell stories of catcalling, and groping - though will never admit that has happened to them, only to others.
Girls walk through Indian village watched by young men
Sonu's advice, if a boy appears? "Always be aggressive."
Her elder sister Seema says she would not shy from giving the boys a slap if they dared touch her sisters.

Start Quote

Men can go anywhere, any time - it is only the women who need protection and cover”
The group tells a story about one woman from the village who foolishly went to the fields alone, and suddenly found herself illuminated by the lights of a passing lorry. The lorry stopped, and the driver got out. The woman was forced to run for safety.
The mother of one of the girls found hanged in Uttar Pradesh confided to me that she always accompanied her daughter to the fields but this one time she had let them go alone - a decision she said she'd always regret.
No toilet paper is ever used in the village, only water, though after returning from the fields, the women usually have a proper wash with soap.
Then there is a long wait until the next trip to the open-air toilet after darkness falls in the evening, some 14 or 15 hours later.
The women have no choice but to contain any desire to urinate or defecate, if necessary for hours on end.
But last year Sonu fell sick with an upset stomach.
Kailash and daughter with water bottle
"She needed a toilet urgently, so, I filled water in a bottle and took her to the fields during daytime," says Kailash. "I stayed with her for three hours. I spread a sheet under a tree, so she could rest every few minutes, we had to stay till she felt that she wouldn't need to go to the toilet anymore."
They don't like to talk about it, but the women of Kurmaali eventually admit that in cases of emergency, children or elderly people may use a kind of toilet pan inside the house. It's hard for them to disinfect it though, so after a few days it begins to smell and has to be thrown away. They make clear how disgusting they find this topic.

Find out more

Divya Arya reported from Kurmaali for the Fifth Floor, on the BBC World Service.
Catch up on the BBC iPlayer or download thepodcast.
In fact, many think of open-air toilets as the natural way of defecation.
Seema, Kailash's eldest daughter, spent a few years at a boarding school, which had an enclosed private toilet. She quickly became accustomed to it, but nonetheless regards this kind of toilet as a necessity born out of modern living.
"Our school and hostel were in big buildings, there were no fields around them, so they had to build toilets," she says.
At the only school in Kurmaali itself, for some 300 day pupils, I found two toilets but they were clearly not in use. One had no door, the other was full of bricks and other rubbish.
When I asked one of the school governors why this was, he questioned why anyone would need a toilet. The school was right next to the fields, he pointed out. This infuriated the women accompanying me. The boys might be able to use the fields in daylight, they pointed out, but not the girls.
line

Protest against Uttar Pradesh government handling of investigation
line
Most of the men in the village work as daily labourers, or drivers. A few work in the fields. One of the few that has a private toilet is Santraj, a mason, who lives next door to Kailash.
He built it eight years ago, at a cost of 10,000 rupees (£100), double the village's average monthly wage. The toilet sits on top of two 10ft-deep pits, which drain in such a way, he says, that there is no foul smell. The pits will need to be emptied one day, but should last 10 years.
Santraj's daughter stands outside the family's toilet
But why have Santraj and a few others got a toilet when the vast majority of the villagers have not?
He says it's because he has only four children, while most families have at least half a dozen to support.
Also, he points out, the lack of a toilet doesn't usually bother men.
"Men can go anywhere, any time," he says. "It is only the women who need protection and cover."
Even in the cities, it is common to see men in India urinating in public against a wall.
In Kurmaali it is interesting to note how the families spend their limited incomes.
Man with motorbike and village girls
The streets are dotted with motorbikes and the occasional car, luxury items mostly acquired as part of a dowry.
Kailash's dowry did not include a motorbike, but her husband has purchased a television set and a satellite dish - even though the electricity comes on for four hours every day at most.
He could probably have afforded a toilet, with the help of a government grant available for this purpose. But while Kailash's husband treats his wife well, doesn't drink alcohol or abuse her physically, a toilet was not his priority.
"Toilets are not so important for men," Kailash says.
"And I can't throw a tantrum about this, women don't do that here."
Women walking away from camera in Indian field
Divya Arya reported from Kurmaali for the Fifth Floor, on the BBC World Service. Catch up on the BBC iPlayer or download the podcast.

http://www.bbc.com/news/magazine-28039513?ocid=socialflow_facebook

बदायूं कांड: आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित परिजन का भी होगा नारको टेस्ट Bhasha, Last Updated: जून 23, 2014

बदायूं: उत्तर प्रदेश की बदायूं में पिछले महीने दो बहनों की बलात्कार के बाद हत्या करके शव फांसी पर लटकाए जाने के मामले में आज विशेष अदालत ने मामले की जांच कर रही सीबीआई को 24 से 26 जून के बीच आरोपियों का नारको, ब्रेन मैपिंग तथा पॉलीग्राफी टेस्ट कराये जाने की इजाजत दे दी। इसके साथ ही पीड़ित परिजन का यही टेस्ट कराने के लिये उनकी राय जानने के वास्ते कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ज्ञानस्वरूप गुप्ता ने यहां बताया कि मामले के जांच अधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने विशेष अदालत (पास्को) में अर्जी दाखिल करके मामले के अभियुक्त पप्पू, उर्वेश, अवधेश, बर्खास्त कांस्टेबल सर्वेश तथा हेड कांस्टेबल छत्रपाल का नारको, ब्रेन मैपिंग तथा पॉलीग्राफी टेस्ट 24 से 26 जून तक बदायूं स्थित लोकनिर्माण विभाग के अतिथिगृह में पूर्वाहन 10 से शाम चार बजे तक कराने की इजाजत मांगी।

अदालत ने सीबीआई की अर्जी को मंजूर करते हुए आरोपियों सहित पीड़ित परिवार का नारको और पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के आदेश दे दिया।

प्रभारी न्यायाधीश (पास्को) एसएन त्रिपाठी ने बदायूं के जेल अधीक्षक को आदेश दिए कि वह 24 से 26 जून के बीच आरोपियों को जेल से अतिथिगृह तक लाने और ले जाने का प्रबंध करें। दिल्ली से आने वाली सीबीआई की टीम इन आरोपियों का नारको और पॉलीग्राफी परीक्षण करेगी।http://khabar.ndtv.com/news/india/relatives-of-girls-who-were-raped-and-hanged-may-take-lie-detector-tests-566827

Friday 27 June 2014

केंद्रीय मंत्री निहालचंद को रेप के केस में कोर्ट का नोटिस NDTVIndia, Last Updated: जून 13, 2014

Jaipur Court issues notice to central minister in rape caseजयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद को दागियों से मुक्त बनाने का भरोसा जगाया, लेकिन अगले ही दिन उनकी सरकार के एक मंत्री को रेप के मामले में अदालत का नोटिस मिल गया।
राजस्थान में जयपुर की एक कोर्ट ने करीब चार साल पुराने रेप के एक मामले में केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक राज्यमंत्री निहाल चंद मेघवाल सहित 17 लोगों को समन कर तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।
2011 में महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि उसे ड्रग देकर उसके साथ रेप भी किया गया। एफआईआर में पीड़ित ने मंत्री निहाल चंद मेघवाल का नाम भी दर्ज कराया था।
2012 में पुलिस इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दे चुकी थी। पीड़ित की समीक्षा याचिका के आधार पर अदालत ने यह नोटिस जारी किए हैं। निहालचंद राजस्थान से इकलौते केंद्रीय मंत्री हैं। वह गंगानगर से चौथी बार सांसद चुने गए हैं।http://khabar.ndtv.com/news/india/jaipur-court-issues-notice-to-central-minister-in-rape-case-496477

इटावा में युवती के साथ रेप की कोशिश, नाबालिग बहन ने की खुदकुशी NDTVIndia,

Last Updated: जून 22, 2014
Etawah: Girl commits suicide after rape attempt on elder sisterइटावा: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला इटावा का है, जहां एक नाबालिग लड़की ने पुलिस के लचर रवैये की वजह से आत्महत्या कर ली।
दरअसल इटावा की एक लड़की ने पड़ोस के छह लोगों पर गैंगरेप की कोशिश का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
बाद में पीड़ित ने एसपी और डीआईजी से मिलकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसी दिन देर रात आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित की छोटी बहन ने आत्महत्या कर ली।
इसके बाद पुलिस ने आनन−फानन में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने मामले से संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच का आदेश दे दिया है, साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। घटना के बाद से पीड़ित के पिता भी लापता हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा था।
http://khabar.ndtv.com/news/india/etawah-girl-commits-suicide-after-rape-attempt-on-elder-sister-556924

टीवी चैनल की ऐंकर ने की सूइसाइड की कोशिश नवभारतटाइम्स.कॉम | Jun 22, 2014

नई दिल्ली
एक निजी चैनल इंडिया टीवी की एक ऐंकर द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। आत्महत्या की कोशिश के बाद तनु शर्मा को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तनु शर्मा ने अपने सीनियर्स पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार चैनल ने तनु शर्मा से इस्तीफा मांगा था और उनकी सीनियर्स के साथ अनबन चल रही थी। सीनियर्स के साथ अनबन की बात तनु ने अपने फेसबुक पेज पर लिखे सूइसाइड नोट में भी स्वीकार की है।

इंडिया टीवी की ऐंकर तनु शर्मा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखे गए सूइसाइड नोट में कहा है, मैं खुद को बहुत मजबूर महसूस कर रही हैं और मेरे ख्वाब टूटकर बिखर गए हैं। उन्होंने लिखा कि मैं साहसी बनते हुए और सभी बुराइयों के खिलाफ लड़ते हुए थक चुकी हूं।
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/crime/india-tv-anchor-attempted-to-commit-suicide/articleshow/37035848.cms

Indian women will never be equal as long as these 9 laws remain on the books

By Diksha Madhok
June 25, 2014

In Goa, a Hindu man can remarry if his previous wife does not give birth to any male children till the age of 30. And this law is just the tip of the sanctioned sexism across India.
+

A recent UN report lists all the ways laws officially support men over women. Quartz culled through and found the worst offenders:
+

Hindu laws of inheritance: Right now different religions have different personal laws that regulate inheritance, marriage, separation and guardianship in IndiaIn the case of Hindus, the property of a woman who dies without a will is handled differently from that of a manIn the absence of spouse and children, the husband’s heirs inherit the woman’s estate.
+

“Even if the deceased woman was ill treated in her marital home, her husband’s mother or father will get her property instead of her own mother or father,” says Kirti Singh, the family and property lawyer who authored the UN report .
+

Parsi laws of inheritance: Despite shrinking numbers, Parsis still penalize those who marry outside their community—and it’s allowed. A non-Parsi woman who is either a wife or widow of a Parsi cannot inherit.  Their children still can, although those born to a Parsi woman married to a non-Parsi man are not considered part of the community.
+

Prohibition of Child Marriage Act: The marriage of a 1-year-old or 10-year-old is valid. The law only prevents the marriages of children; it does not render them illegal once they actually happen.  According to the UN, this is one of the main reasons why the custom still flourishes in rural ares.
+

The married children, however, have the right to declare it voidA woman can call off a marriage until she turns 20, whereas a man has till age 23.
+

Age of consent: Sexual intercourse with a girl below the age of 18 is considered rapeBut since child marriages are not illegal, a man can legally have sex with his wife even if she is a minor, as long as she is above the age of 15. Further, marital rape is not criminalised in India.
+

Rape of a separated wife: The rape of a separated wife carries lesser punishment than the rape of any other woman. Forced sexual intercourse with the former is punishable with two to seven years of imprisonment. Prison sentence for the rape of any other woman ranges from seven years to life.
+

Marriageable age: The minimum age for marriage for a boy is 21, but 18 for a girl. This is a legal extension of the patriarchal mindset that believes that a wife should always be younger than the man.
+

Hindu Minority and Guardianship Act: Women are still not equal guardians of their children. A father is considered the “natural guardian” of a child, although the custody of offspring under the age of 5 will ordinarily be awarded to the mother.
+

The Goa Law on polygamy: A law recognises the second marriage of  “Gentile Hindu” man of Goa if his previous wife does not have any children before age 25 or if she does not have a male children by 30.
+

The new BJP government has promised a uniform civil law applicable to all Indians, irrespective of religion. But it also holds up Goan Cvil Code as the model to be enforced all over the country. This polygamy provision hardly makes it upstanding.
1

No right to marital property: Upon separation or divorce, an Indian woman is the entitled only to maintenance from her husband. She has no right on the assets, such as house or commercial property, bought in her husband’s name during the marriage. So if she leaves him or gets divorced, even years after the marriage, she is potentially without assets. Indian government policies do not consider the work done at home by a woman as having an economic value.
+

There are occasional silver linings: Provisions in the Goa Civil Code allow each spouse 50% share in their marital property after divorce.
+

 http://qz.com/224632/indian-women-will-never-be-equal-as-long-as-these-9-laws-remain-on-the-books/#/h/80081,3/

Monday 23 June 2014

an open letter to chief justice of india;alok dixit

POSTED BY STOP ACID ATTACKS ON WEDNESDAY, SEPTEMBER 04, 2013
जज साहब,

एक ऐसिड अटैक विक्टिम होने के नाते सबसे पहले आपको शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि तेजाब हमलों पर देश की सर्वोच्च अदालत हमें ‘न्याय’ देने की कोशिशें कर रही है। पिछले सात सालों से कोर्ट लक्ष्मी के मामले की जांच पड़ताल जिस तरह करता रहा है और समय समय पर सरकारों को भी निर्देश देता रहा है उससे यह तो साफ जाहिर होता है कि अदालतें इन अपराधों को लेकर सख्त हैं पर शायद सरकार और समाज अब भी पूरी तरह उदासीन हैं। हम सभी पिछले सालों में टीवी, अखबारों और दोस्तों, अपनों से, सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बारें में सुनते रहते थे और हर बार यही लगता था कि शायद इस बार कोर्ट कुछ ऐसा करेगा जिससे हमारी और हम जैसी कई औरों की जिन्दगी में कुछ सुधार आएंगे। लेकिन, जैसा कि हम सब समझ पाए हैं, हमारी चुनी हुई सरकारें लगातार इतने सालों से कोर्ट का समय खराब करती आई हैं।

(बाएं से) अर्चना, रूपा, शायना और रेनू
इस बार जब कोर्ट के भीतर एसिड अटैक्स के मामले पर सुनवाई चल रही थी, हम सब सुप्रीम कोर्ट के बाहर खड़े होकर अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे थे। हमें लगता था कि शायद आपके डर से ही सरकार इन हमलों को रोकने के लिये कोई प्रभावी कानून लेकर आए लेकिन पता चला कि अब अदालतों से भी बच निकलने के तमाम तरीके हमारी सरकारों ने इजाद कर लिये हैं। हम इस पूरी लड़ाई में कहीं बिल्कुल अकेले पड़ गए थे और इस विपत्ति में सरकार ने हमारी कभी कोई मदद नहीं की। ऐसा जताया जाता रहा है कि इस तरह के हमले होते ही नहीं है हमारे देश में। हमें हर बार जब किसी तेजाब हमले की जानकारी मिलती थी तो हम सहम जाते थे। एक ही ख्याल में में कौधता था कि कैसे सहन कर रही होगी वो लड़की इस महायुद्ध को। इतनी हिम्मत रख भी पाएगी वो या नहीं। फिर दुआ करती थी कि काश अगर खुदा है तो उसे ताकत दे कि वो इस आपदा में जिन्दा बच पाए। तन से भी और इस दौरान जो आत्मा पर बीतेगी उस जख्मी मन से भी। हम तो अब तक कुछ आसरे हैं जिन्हे मन में पाले हुए हैं। हममें से कइयों ने हिम्मत भी हारी और कइयों को विदा भी किया हमने। हमारी एक दोस्त तो इस कदर मायूस हो गई कि उसने अदालत से इच्छा मृत्यु ही मांग ली। लेकिन समाज के कुछ लोग उसके साथ आए और हमने उन्हे जीने की इच्छा बनाए रखने के लिये समझा लिया। हममें से कई के हमलावर तो आज भी खुले आम घूम रहे हैं, हमें धमकी देते हैं। हमारे परिवार खौफ में रहते हैं। वैसे तो हमसे से ज्यादातर के परिवार हमसे बहुत दूरी बना चुके हैं। वे हमें अपने साथ रखने में शर्म महसूस करते हैं। मां बाप भाई बहन, साथ में कुछ दोस्त जो समय के साथ जुड़ गए हैं और एक आप जिनसे अभी भी विश्वास नहीं उठा है, केवल इतनी सी ही जिन्दगी बची है हमारी। बहुत दौड़ भाग की है इतने सालों में। शरीर तो जलता ही रहा है और साथ में मन भी जलती रहा कि जो गुनहगार हैं वो बेखौफ हैं, उनकी जिन्दगी में इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा और हम उनको सजा दिलाने की बेवकूफाना जिद में पसीना बहाते रहे। अब तो इतने साल निकल गए हैं, क्या सजा और क्या न्याय।

एसिड अटैक फाइटर सायना और लक्ष्मी
हमें न्याय मिले हैं। हमारी कई दोस्त हैं जिनका केस अब खत्म भी हो गया है। एक बड़ी प्यार लड़की है, हमारे ही ग्रुप की है, लक्ष्मी, आप जानते हैं उसको। उसके ही केस पर आजकल अखबारों और टेलीवीजन चैनलों पर इतनी बातें हो रही हैं। आप उससे कम मिले होंगे, मुकदमों के सिलसिले में व्यस्त रहते हैं आप, हम जानते हैं। पूरी फिल्मी लड़की है वो। उसके बहुत सारे सपने (ड्रीम्स) थे जो अब वहफिर संजोने का साहस उठा रही है। वो इंडियन आइडल में जाना चाहती थी और अब वो फिर से गाना सीख रही है। कानूनी तौर पर उसका केस 2009 में खत्म हो गया था। मुजरिमों को सात साल और दस साल की सजा हो गई। लक्ष्मी अभी 23 साल की है। उसके आठ साल तो अस्पताल और कचहरी में ही गुजर गए। इस बीच में उसके पापा भी नहीं रहे और घर उसे ही चलाना था। एक छोटा भाई है जो कि पिछले चार महीने से टीबी (ट्यूबर क्लोसिस) की क्रिटिकल स्टेज में अस्पताल में है। उसका एक फेफड़ा खराब हो गया है और डाक्टरों ने बचने की उम्मीदें खत्म बता दी हैं। लक्ष्मी अपने चेहरे की वजह से आठ सालों में घर से कभी निकली ही नहीं थी। वो कहती है कि उसकी हिम्मत और भरोसा तो खत्म ही हो गया था। लेकिन उसे घर तो चलाना ही था। बाहर निकली, दसियों जगह नौकरी तलाशी। कही भी नौकरी नहीं मिली क्यूंकि उसका चेहरा खराब है। पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाई वह। कहा जाता है कि लक्ष्मी को 2009 में न्याय मिल गया था लेकिन हम सब दोस्त जो उसके साथ बहुत सारा समय गुजारते हैं, हमें नहीं लगता कि लक्ष्मी को न्याय मिला है। एक हमलावर तो अब जेल की सजा काटकर बाहर भी आ गई है और दूसरा भी अगले दो साल से भी कम समय में वापस आ जाएगा। तब लक्ष्मी पच्चीस की होगी। हमलावर की तो जमानत मिलते ही शादी हो गई थी, ऐसा लगता है मानों समाज उसे ईनाम देने के लिये ही बैठा हो। लक्ष्मी के पास अपना इलाज कराने के लिये पैसे नहीं हैं और फिलहाल तो घर भी उसी की जिम्मेदारी पर है। लक्ष्मी को सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिलेगी तो आगे कैसे चलेगी उसकी जिन्दगी? आखिरकार लक्ष्मी की जिम्मेदारी कौन लेगा?

मुम्बई में हमारे प्रोटेस्ट की एक फाइल फोटो
हमारी एक दोस्त प्रीती राठी तो सेना की नौकरी ज्वाइन करने मुम्बई गई थी। भीड़ भरे बांद्रा स्टेशन पर दिन के समय, जब बहुत भीड़ होती है, एक अनजान सरफिरा उसे तेजाब से जला कर चला गया। किसी ने उसे पकड़ा नहीं, सारा सिस्टम मिलकर भी पता नहीं लगा पाया कि आखिर वो सरफिरा था कौन। वो आज भी घूम रहा होगा किसी स्टेशन पर। क्या पता वो कब किस पर एसिड डाल देगा। प्रीती एक महीने तड़पते हुए लड़ी और फिर हारकर मर गई। उसकी हिम्मत देखिये कि जब वो आखिरी सासें ले रही थी तब भी वो पूछ रही थी कि वो कब तक नेवी ज्वाइन कर सकती है, नेवी वाले अब उसे ले तो लेंगे ना? सारे देश से 200 लोग सेलेक्ट हुए थे, प्रीती भी उनमें से एक थी। उसकी धाक आस-पड़ोस, परिवार, दोस्तों, सभी में जम गई थी। उसने नौकरी ज्वाइन करने के लिये ना जाने कितनी तैयारियां की थी। नए कपड़े खरीदे थे, ट्रेनिंग के लिये तमाम जूते, बैग, टाई खरीद कर रखा था। उसने छोटे भाई बहनों से भी कहा था कि नौकरी लगते ही वो उन सबकी पाकेट मनी देगी। नौकरी लगने के पहले ही दोस्तों ने उससे पार्टी ले ली थी। ना जाने कितने फोन आए प्रीती को बधाई भरे। प्रीती को ट्रेनिंग पर जाना था, मां इससे ही परेशान थीं। और अचानक ही उनकी बेटी के साथ एक हादसा हुआ और सब कुछ बदल गया। जिस दर्द की उन्होने कल्पना भी नहीं की थी वह खुद उनकी बेटी भुगत रही थी। कई बार तो उन्हे लगा कि कह दें बेटी अब आराम कर लो, मत सहो यह जलते रहने का दर्द। लेकिन बेटी के बिना जिंदा रहने का ख्याल भी बड़ा डरावना था। प्रीती पूरे एक महीने जली। उसकी हिम्मत लौट आई थी लेकिन शरीर में ताकत ही नहीं बची। तेजाब ने सारा शरीर जला दिया था। कलेजा था जो नहीं जला था और उसमें ही हिम्मत थी। वो अकेली पड़ गई, वो नहीं बच पाई। सरकार की कोई प्रतिक्रिया भी नहीं मिली। उनकी डेड बाडी तक को दिल्ली पहुचाने की व्यवस्था तक नहीं हुई। परिवार ने कह दिया कि अब इस शव का वो क्या करेंगे। सरकार से बातचीत के लिये उन्हे घंटों बंगलों के बाहर बैठना पड़ा। जब मीडिया ने यह बात बतानी शुरू की तब महाराष्ट्र के गृह-मंत्री मिले और परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले की सीबीआई जांच करवाएंगे, तेजाब हमलों को रोकने के लिये कानून लाएंगे लेकिन वो तो अब तक नहीं आया। सीबीआई की जांच के लिये परिवार अब तक न जाने कितने मंत्रालयों के चक्कर काट चुका है लेकिन जांच फिर भी शुरू नहीं हो पाई है। अब इतनी देर में जांच शुरू होगी तो सीबीआई भी कोई जादू तो कर नहीं देगा। ऐसा भी क्या न्याय कि लगे खिलौना है। लेकिन फिर भी अगर कोई आखिरी किरण हमें आशा की दिखती है तो वह न्यायालय ही है।

लेकिन हम सभी का आपसे एक सवाल भी है। क्या गुनहगार को सजा देना ही न्याय है? अदालत इतने न्याय को ‘जस्टिस’ मानती है क्या? हम लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं कि समझें ‘जस्टिस’ क्या होती है लेकिन जब भी अपने वकीलों से पूछती हूं तो बस यही पता चलता है कि अदालतों के पास बहुत काम हैं और हमारी सुध लेना चाहें भी तो यह उनके लिये आसान नहीं है। इसके उलट हमने ऐसा भी सुना है कि कई अदालतों ने कुछ उपेछितों को गार्जियनशिप दी है। हम तो आपसे अपनी बातें बताना चाहते हैं। आप तक पहुचना इतना मुश्किल है कि लिखना ही एक अकेला रास्ता है हमारे पास। हम कोर्ट कचहरी भी नहीं कर सकते हैं और पहले अनुभवों से ही इतना जान ही चुके हैं कि सरकारें और सिस्सटम नहीं सुधरेगा तो अदालतें भी मुजरिमों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी।

सपना- जिनपर 7 अगस्त को दिल्ली के जीटीबी नगर में
दिन दहाड़े तेजाब से हमला किया गया। 
आप रोज तमाम निर्णय देते हो। हम अधिकतर इस बारे में अखबारों में पढ़ते हैं। आपके फैसलों के बारे में पता चलता है कि कई कानून तो आपने ही बनवाए हैं। नेताओं पर आपने नियंत्रण कसा है, ताकतवर मुजरिमों को आपने ही सजाएं दी हैं। इसलिये हमें भी लगता है कि अगर आप कुछ कहोगे तो आधा अधूरा ही सही फिर भी काम तो करेगी सरकार। और आगे शायद यह लड़ाई लड़ी जाएगी कि आपने जो अधिकार दिलवाए थे वो हमें मिले नहीं। हम फिर आपके पास आएंगे और आप एक और बार उनको चेतावनी देंगे जिससे हममें से कुछ को तो न्याय मिलेगा ही। इस तरह कम से कम हम तमाम नए विक्टिम को न्याय दिलवाने में मदद करेंगे।

लेकिन फैसले के बाद भी तेजाब हमले नहीं थमे और हम उन नए पीड़ितों से मिलने गए तो लगा कि सरकारें अब शायद किसी ने नहीं डरतीं। हालाकि जिस समाज में मैं और मेरी जैसी तमाम और लड़कियां दिन रात जिस खौफ और असुरक्षा की जिन्दगी जी रहे हैं, हम जानते हैं कि उसकी चुनी हुई सरकार भी हमारा कितना ख्याल रखेगी। हमारी एक दोस्त कोलकाता में भी है। उसका नाम शबाना है। कुछ ही दिनों पहले हम उससे कोलकाता जाकर मिलकर आए थे। वह एक लड़के से प्यार करती थी और उसे घर पर अपने मां बाप से मिलवाने ले गया था। प्रेमी के पिता और भाइयों ने गुस्से में शबाना को कैद कर उसके मुह में जबरजस्ती तेजाब डाल कर मुह बंद कर दिया ताकि तेजाब भीतर तक चला जाए। शाबाना के बेहोश होने पर उन लोगों ने उसके कपड़े उतार कर उसके शरीर को तेजाब से जला दिया। किसी तरह शबाना बच गई। उस पर हमला करने वाले घर से केवल 1 किलोमीटर की दूरी पर खुलेआम रह रहे हैं। वो शाबाना को राह चलते धमकी देते हैं कि अगर कोई कार्यवाही की तो उसकी बहनों पर भी एसिड डाल कर उनका हश्र् शाबाना जैसा ही कर देंगे। हमारे ही कुछ दोस्त जो इस दौरान परिवार बन गए हैं उसके केस को हाई कोर्ट तक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन हमें डर है कि इन सब के बीच जो कुछ होगा उसमें कही शबाना और उसका परिवार हिम्मत न हार जाए।

न्याय सिर्फ मुजरिम को सजा देने से नहीं मिलता। अगर पीड़िता को ही परेशान होना पड़ेगा तो फिर न्याय कहां होगा वह। सरकार ने हमारे इलाज की भी व्यवस्था नहीं की है। अब तो हमने दिल्ली को ही अपना घर बना लिया है। हमारे शहरों में तो इलाज की व्यवस्था ही नहीं है और फिर उस समाज में लौट कर भी क्या करेंगे जहां गुनहगार को आराम से पनाह मिली हुई है, उनकी शादियां हो रही हैं,  नौकरियां कर रहे हैं वो और हम जस्टिस की राह देख रहे हैं। सच पूछिये तो यह उम्मीद बहुत कम बची है लेकिन अखबार, टीवी, वकील, दोस्त, जान पहचान वाले, सभी बार बार कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट कभी निराश नहीं करता। हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप हमें सही मायनों में न्याय दिलाएंगे।

हमारी ही एक दोस्त है अनु, हमले में उसकी दोनों आखों की रोशनी चली गई। वो देख नहीं सकतीं और उसके मां और पापा भी इस दुनिया में नहीं हैं। एक छोटा भाई है जिसको खुद अनु ही पाल रही थी। कहते हैं कि अनु को भी जस्टिस मिल गई। आठ सालों तक केस लड़ने के बाद उसके हमलावरों को सजा हो गई। फैसला सुनाते हुए किसी ने भी उसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा कि आखिर वो जियेगीं कैसे? इलाज कैसे कराएगीं? खाना क्या खाएगीं और उसके छोटे भाई का क्या भविष्य होगा? उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया, फिर कभी किसी ने उससे पूछा भी नहीं कि इतने सालों तक कैसे जिंदा हो। अब अगर यही न्याय है तो क्या आप इस न्याय पर पुनर्विचार नहीं करेंगे? क्या अब हम सबको इसी तरह के न्याय की आशा है? ऐसे तो हमारा हौसला टूट जाएगा, हम जियेंगे किस बहाने? हमको हमारे अपनों ने यही सब कहकर तो इतने सालों तक जिंदा रखा है। वे लोग हमें अब क्या समझाएंगे? अदालतें इतना सम्मान के साथ देखी जाती हैं क्यूंकि वो न्याय करती हैं। अगर ऐसा न्याय मिलेगा तो अदालतों से हमारा भरोसा उठ जाएगा। समाज के लिये यह अच्छा संदेश नहीं है।

सजा देने का पूरा उद्देश्य ही अब खत्म होता जा रहा है। मामले इतने सालों तक चलते हैं, समाज में जो संदेश जाना चाहिये था वो जाता ही नहीं। सजाओं का मतलब ही है कि लोगों को बुरी बातों के लिये कड़ा संदेश देना। लेकिन हमने तो अपने मामलों में इसका ठीक उल्टा देखा है। हर मामले में परिवार गुनहगार को बचाने के लिये अपनी पूरी ताकत लगाता आया है। परिवार के स्तर पर ही संदेश नहीं दिया गया तो सजा का मतलब ही क्या है। हम जानते हैं कि आप समाज को नहीं बदल सकते लेकिन हमने कई बार देखा है कि आप समाज के खिलाफ जाकर भी सच को सच बताते हो। आप सरकारों को निर्देश दे सकते हैं कि वे सामाजिक परिवर्तन की पहल करें। आप तो निर्देशों का सख्ती से पालन भी करवा लेते हैं तो संभव है कि कम ही सही लेकिन प्रयास तो होगा ही। आपके कमेंट अखबारों की सुर्खियां बना देते हैं, इस बात के लिये आप अदालत में चर्चा कीजिये, वह भी कुछ सामाजिक सोच विकसित करेगा। हम तो यही आग्रह करते हैं कि जो इस देरी के लिये दोषी हैं उन्हे बर्खास्त किया जाए। ऐसा करते ही काम की गति थोड़ी बढ़ जाएगी। हम जल्द न्याय की भी गुजारिश कर रहे हैं क्यूंकि हममें से कइयों के हौसले अब फीके पड़ने लगे हैं। फिर भी हम एक दूसरे के साथ समय बिता कर, सुख दुख बाटकर बेहतर जिंदगी की आश में जीने लगे हैं। जब भी किसी नए एसिड अटैक के बारे में सुनते हैं, अपनी जिन्दगी सामने आ जाती है। हर बार दुआ निकलती है कि उस लड़की को दर्द कम हो, इसको वो सब न झेलना पड़े।

(बाएं से) तुबा, रूपा और लक्ष्मी, आईपीएल के एक मैच के दौरान खीचीं गई तस्वीर
एक तुबा है, पन्द्रह साल की है अभी, उसका आधा शरीर जला हुआ है। बीते छह महीने तो उसने कुछ खाया तक नहीं, उसका शरीर कुछ ऐसा पिघला की मुह बंद हो गया, नाक खत्म हो गई, एक आंख पूरी तरह बर्बाद हो गई। हम उससे मिले, इतना भयावह था वो सब कि बस वो आशा कही खत्म सी हो गई। तुबा की आगे की जिन्दगी एक युद्ध होगी जिसमें एक तरफा लड़ाई होगी, जलन और दर्द उसे आगे कई सालों तक मारने की कोशिश करेंगें। ऐसे में उसे हौसले की जरूरत होगी, उसके मां बाप साथ होंगे, दोस्त साथ होंगे और सरकार साथ नहीं होगी। अगर सब कुछ नहीं संभला तो तुबा की लड़ाई एकतरफा हो जाएगी। वो हार नहीं माने और उसकी जैसी हजारों दूसरी लड़कियां लड़ती रहें इसके लिये जरूरी है कि आप साथ दें। हम सरकारों से भी यही दरख्वास्त कर रहे हैं। हमें अभी भी सिस्टम पर भरोसा है। पुलिस कहीं भी रोककर हमारी गाड़ी चेक कर लेती है, दुपट्टे से मुह छिपाए घूमने पर पूछताछ भी कर लेती है लेकिन हम फिर हम उनका साथ देते हैं क्यूंकि हमें सिस्टम पर भरोसा है। हमें लगता है कि राज्य हमारी सुरक्षा कर रहा है, जरूरत पड़ने पर वह हमें मदद करेगा, इसलिये हम इस व्यवस्था को स्वीकार करते हैं। अगर यह भरोसा ही खत्म हो गया कि हम सुरक्षित हैं तो न जाने किस तरह यह सारी व्यस्था चलेगी। कानूनों का सम्मान ही बंद हो जाएगा तो अदालतें और संसद धर्म स्थलों जैसे बन जाएंगें जहां सिर्फ पाखंड और दिखावा ही होता है।

हम जानते हैं कि सरकार हमारे बीच से ही बनती है और बुराइयां खुद हममें हैं। इसलिये हम सरकार से अपील न करते हुए अपने स्तर पर इसे खत्म करने की सारी कोशिशें करेंगे। हम सामाजिक परिवर्तन लाने की कोशिश में लग चुके हैं। हमारे आसपास के समाज में थोड़ा बहुत बदलाव भी आया है। आप भी अगर इस वर्तमान न्याय व्यवस्था को नकार सकें और सरकारों को सिस्टम में बुनियादी बदलानव लाने के लिये राजी कर सकें तो शायद समाज के सबसे जरूर अंग न्याय व्यवस्था को सही मायनों में स्थापित कर पाएंगे। हम अपने भरोसे की सारी ताकत जुटा कर आपको यह पत्र लिख रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि आप हमें निराश नहीं करेंगे।

प्रार्थी
एक विक्टम
(जिसने मजबूरी में हथियार उठा लिये हैं)

बिहार की दो बहनें चंचल सोनम और उनके मां बाप। दाईं ओर चश्में और दाढ़ी में स्टाप एसिड अटैक्स अभियान से
आलोक दीक्षित और बाईं ओर बड़े बालों में अभियान के सक्रिय सदस्य अनुराग

(यह पत्र एसिड अटैक का शिकार हुई मेरी दोस्तों के साथ घंटों घंटों वक्त बिता कर, उनके साथ दिन गुजार कर, उनके चेहरों पर मुस्कान और परेशानियां दोनों को समझ कर, आसूं पोंछ कर, जख्मों को कुरेद कर, घर की बोलचाल की ही भाषा में देश की सर्वोच्च न्यायालय को लिखा गया है। मैं एक सर्वाइवर हूं, मुझ पर तेजाब नहीं फेका गया लेकिन समाज में मुझे गहरी चोटें दी हैं। फिलहाल तो मुझे एक इंफार्मर मानें जो कि लिख भर जानता है, जिसके हालात इतने तो बेहतर रहे हैं कि वह स्कूल जा पाया है, जिसको अस्पताल के चक्कर काटने नहीं पड़े हैं और जिसका अदालतों से ज्यादा गहरा सरोकार नहीं हुआ है। मैं एक जर्नलिस्ट था। फिलहाल एक्टिव जर्नलिज्म कर रहा हूं इसलिये मुख्यधारा से बाहर हूं। वहां वैसे भी मेरे भर की भी आक्सीजन नहीं थी। हालाकि मुझे तो ये न्यायालय, चर्च मंदिरों और मस्जिदों जितने ही गैरजरूरी लगते हैं। मैं मानता हूं कि न्याय के इन प्रतीक स्थलों में सिर्फ और सिर्फ भावनाओं और संबधों के साथ खिलवाड़ होता है और समाज की जुर्म के खिलाफ प्रतिरोधकता लगातार गिरती जाती है। मेरी दोस्तों को इन संरचनाओं पर गहरा भरोसा है और इनमें से कई यह मानती भी हैं कि आज के समय में कहीं से न्याय की गुहार सबसे आसान है तो वह न्यायालय है। इस पत्र में गैरजरूरी बौद्धिकता डालने की आवश्यकता नहीं लगी इसलिये फिलहाल वो काम आप पर छोड़ रहा हूं। इससे एक संवाद भी शूरू हो सकेगा और हमारे इस पत्र लिखने का मकसद भी पूरा हो जाएगा। एसिड अटैक पर ही एक प्रोग्राम के दौरान एक टीवी एंकर ने कहा था कि वो अपना शो नुक्कड़ के चाय वाले के लिये चाहते हैं। इसी तरह हमारे सारे दोस्त इस पत्र के जरिये चाहेंगे कि समाज इनके हल्के फुल्के शब्दों के पीछे लिखी बातों को सुनकर थोड़ा शर्मशार हो जाए। हालाकि सारी दोस्त, जो इस विचार के लिये जिम्मेदार हैं, यह जानती हैं कि यह पत्र शायद ही चीफ जस्टिस साहब पढ़ पाएं, हालाकि उनको पढ़ाना हमारा मकसद भी नहीं है।)

जुल्म करने वाले इतने बुरे नहीं होते। 
अदालतें सजा न देकर उन्हे बिगाड़ देती हैं। 

मिलना चाहा है जब भी इंसा से इंसा, 

सियासतें सब खेल बिगाड़ देती है। - राहत इंदौरीhttp://www.stopacidattacks.org/2013/09/an-open-letter-to-chief-justice-of.html