Sunday, 8 June 2014

बदायूं: पोस्टमॉर्टम में दिखा वीभत्स गैंगरेप संजीव पाठकरविवार, 8 जून 2014

अमर उजाला, बदायूं
डॉक्टरों ने छोड़ी तकनीकी खामी

डॉक्टरों ने छोड़ी तकनीकी खामी

पोस्टमार्टम....यह वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से मौत का कारण और समय ही नहीं तमाम उन सवालों के जवाब भी तलाशे जा सकते हैं जो पुलिस को कार्रवाई के लिहाज से जरूरी होते हैं। लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूरी तरह पारदर्शी और तकनीकी दृष्टि से मजबूत हो, इसका पूरा जिम्मा डॉक्टरों पर होता है।

दो किशोरियों से रेप और पेड़ से लटकाकर मारने के मामले में दोनों शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया। इसमें डॉक्टरों ने कई ऐसी तकनीकी खामी छोड़ी हैं, जिनसे जांच की दिशा प्रभावित हो सकती है।
of 3

http://www.amarujala.com/feature/states/uttar-pradesh/badaun-gang-rape-postmortem-report-1/?page=0

No comments:

Post a Comment