राजस्थान में जयपुर की एक कोर्ट ने करीब चार साल पुराने रेप के एक मामले में केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक राज्यमंत्री निहाल चंद मेघवाल सहित 17 लोगों को समन कर तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।
2011 में महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि उसे ड्रग देकर उसके साथ रेप भी किया गया। एफआईआर में पीड़ित ने मंत्री निहाल चंद मेघवाल का नाम भी दर्ज कराया था।
2012 में पुलिस इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दे चुकी थी। पीड़ित की समीक्षा याचिका के आधार पर अदालत ने यह नोटिस जारी किए हैं। निहालचंद राजस्थान से इकलौते केंद्रीय मंत्री हैं। वह गंगानगर से चौथी बार सांसद चुने गए हैं।http://khabar.ndtv.com/news/india/jaipur-court-issues-notice-to-central-minister-in-rape-case-496477
No comments:
Post a Comment