पड़ोसियों को जब इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शव आधा जल चुका था। इस घटना के बाद से लड़की का परिवार फरार है।
बताया जा रहा है कि मृतक लड़की 14 जून को घर से चली गई थी और सोमवार दोपहर को घर लौट आई। घर लौटने पर भाई के साथ लड़की का झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी भाई ने बहन को गोली मार दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक लड़की के भाई की तलाश कर रही है।http://khabar.ndtv.com/news/india/up-girl-killed-body-set-on-fire-in-aligarh-522260
No comments:
Post a Comment